मुजफ्फरपुर, मई 24 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अगले सप्ताह तीन दिन के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। 26 से 28 मई तक चलने वाले इस अभियान की सफलता के लिए डीएम सुब्रत कुमार सेन ने जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ शुक्रवार को बैठक की। समाहरणालय सभाकक्ष में हुई बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया। डीएम ने अधिकारियों से कहा कि इस अभियान के दौरान 4,32,923 आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है, ताकि आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ सभी योग्य लाभार्थियों तक पहुंचाया जा सके। साथ ही 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान वय वंदन कार्ड भी प्रदान किया जाना है। इसके लिए पंचायत के वसुधा केंद्र ...