सीवान, मई 31 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड के सभी पंचायतों में प्राथमिकता के आधार पर प्रशासन द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने का काम शुरू किया गया है। इसके लिए सभी पंचायतों में केन्द्र बनाए गए हैं। बीडीओ कुमार विशाल ने शुक्रवार को भीखमपुर पंचायत के पंचायत भवन में बनाए गए आयुष्मान कार्ड बनाने का केंद्र का औचक रूप निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यपालक सहायक रजनीश कुमार से प्रगति के बारे में पूछताछ की। उन्होंने कहा कि एक भी व्यक्ति आयुष्मान कार्ड के लाभ से वंचित नहीं होना चाहिए, जिनकी आयु 70 वर्ष से अधिक हो तथा ऐसे भी लाभुक जिनका नाम राशन कार्ड में हो। उन्होंने कहा सरकार के सभी विभाग इस कार्य के लिए जुटे हुए है। इस काम में शिक्षक, डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, प्रखंड कर्मी, आशा, सेविका, सहायिका, कृषि विभाग आदि जुटा हुआ है। उन्हों...