जहानाबाद, मई 26 -- 70 वर्ष से अधिक आयु वाले नागरिक आयुष्मान वय वंदना कार्ड से होंगे आच्छादित आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जिले भर में जगह-जगह पर शिविर का हुआ आयोजन - अबतक 413170 लोगों का बना है आयुष्मान कार्ड जहानाबाद , हिंदुस्तान प्रतिनिधि। स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ समाज के अधिकतम जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने के लिए जिले में सोमवार से बुधवार तक तीन दिनों तक प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक शिविरों का आयोजन कर आयुष्मान कार्ड व वय वंदना कार्ड बनाने की ताजा पहल शुरू की गई है। इस जनकल्याणकारी अभियान के तहत जिले में व्यापक स्तर पर शिविरों का आयोजन कर पात्र सभी लाभार्थियों का कार्ड बनाया जा रहा है। जिला प्रशासन ने पहले ही संबंधित पात्र लोगों से शिविरों में पहुंचकर आयुष्मान कार्ड बनाने की अपील जारी कर चुका है। यह गौरतलब हो कि उक्त कार्ड के रहने के बा...