किशनगंज, मई 29 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। जिले के पात्र लाभुकों का शतप्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए चलाया जा रहा महाअभियान को विस्तार का 30 मई तक किया गया।यह जानकारी सिविल सर्जन डॉ राजकुमार चौधरी ने कहा उन्होंने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर महाअभियान अब 30 मई तक चलाया जाएगा।बताते चलें कि जिला पदाधिकारी विशाल राज के निर्देश पर जिले में 24 से 28 मई तक विशेष अभियान चला कर जिले में चिन्हित स्थान में कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया गया है ।इस विशेष अभियान में 13 हजार से अधिक लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बना गया है। हर पात्र लाभुक तक लाभ पहुंचाना प्राथमिकता: जिला पदाधिकारी विशाल राज ने कहा कि आयुष्मान कार्ड 5 लाख तक मुफ्त इलाज एवं स्वास्थ्य सुरक्षा का गारंटी है। आयुष्मान कार्डधारी को इलाज का खर्च नहीं करना होगा । उन्होंने कहा कि जिले ...