दरभंगा, मई 27 -- दरभंगा। डीएम राजीव रौशन ने सोमवार की शाम जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्यों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। डीएम ने कार्य प्रगति पर असंतोष जताते हुए कहा कि जिले को तीन लाख आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य है। सोमवार को सबसे अधिक आयुष्मान कार्ड कुशेश्वरस्थान, बेनीपुर और मनीगाछी में बनाये गये, जबकि सबसे कम तारडीह, हनुमाननगर और हायाघाट में बनाये गये। डीएम ने हायाघाट, केवटी, बहेड़ी, किरतपुर, हनुमाननगर व कुशेश्वरस्थान पूर्वी के बीडीओ के कार्यों पर असंतोष जताया और कार्ड बनाने में अपेक्षित सुधार लाने की नसीहत दी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से डीपीएम जीविका और जिला कल्याण पदाधिकारी अनुपस्थित पाए गए। उनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया। कुशेश्वरस्थान पूर्वी के बीडीओ से लक्ष्य के अनुरूप कार्ड बनाने ...