बलिया, जून 23 -- बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक ली। इस दौरान डीएम ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों से कहा कि स्वयं एवं स्टाफ समय से अस्पताल पहुंचकर मरीजों को देखें। मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराएं तथा बाहर की दवा न लिखी जाय इसका ध्यान रखें। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा, मनियर एवं मुरली छपरा में लाभार्थियों के भुगतान में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिया। साथ ही जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभार्थी को अस्पताल से डिस्चार्ज के दिन ही भुगतान सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। कहा कि रिक्त पदों पर एएनएम की तैनाती करें। जिलाधिकारी ने आयुष्मान कार्ड बनाएं जाने की प्रगत...