सीवान, मई 28 -- सिसवन। प्रखंड की सभी 13 पंचायतों रेफरल अस्पताल में कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा हैं। सोमवार को सभी कैंपों पर कूल 366 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाए गए। मंगलवार को समाचार लिखे जाने तक लगभग 342 कार्ड बनाए गए। कार्ड बनाए जाने में तेजी लाने को लेकर बीडीओ राजेश कुमार ने निरीक्षण किया। वे भागर व ग्यासपुर पंचायत का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई आवश्यक निर्देश दिए। प्रखंड स्तर के अधिकारियों ने कैंप का निरीक्षण किया और आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया की समीक्षा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...