बरेली, नवम्बर 26 -- बरेली। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने का प्रदेश में एक माह तक अभियान शुरू किया गया है। स्वास्थ्य विभाग 25 दिसंबर तक अभियान चलाकर पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाएगा। इसके लिए सभी ब्लाकों पर भी टीम लगाई गई है। इसके साथ ही इस अभियान में शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग को भी जिम्मेदारी दी गई है। जिलाधिकारी ने आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शुरू हुए अभियान के बारे में अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश जारी किया है। योजना की पात्र सूची में शामिल लोगों के अलावा 70 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्ग, अंत्योदय राशन कार्डधारक, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां शामिल हैं। अभियान में पंचायत सहायक भी सहयोग करेंगे और उनके काम की दैनिक समीक्षा की जाएगी। जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया...