भभुआ, सितम्बर 12 -- जिले की 2631 आंगनबाड़ी व 1482 आशा कार्यकर्ता का बना आयुष्मान कार्ड आयुष्मान कार्ड से इनके परिजनो को पांच लाख रुपए का मुफ्त होगा सलाना इलाज कैमूर जिले के 13 और देश के चयनित अस्पतालों में इलाज कराने की हैं सुविधा ग्राफिक्स 754926 लोगों का अब तक बन सका है आयुष्मान कार्ड 1253221 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का है लक्ष्य भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कैमूर में आयुष्मान कार्ड बनवाने में आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ता पिछड़ गई हैं। जिले के विभिन्न प्रखंडों की 2631 आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका व 1482 आशा कार्यकताओं का आयुष्मान कार्ड बनाया जा सका है। जिले में 1750 आंगनबाड़ी सेविका और 1750 सहायिका तथा 1526 आशा कार्यकर्ता पदस्थापित हैं। जिले की 869 आंगनबाड़ी और 44 आशा कार्यकर्ता अब तक हेल्थ कार्ड नहीं बनवा सकी हैं। बताया गया है कि इनके परिजनों...