मधेपुरा, मई 25 -- चौसा, निज संवाददाता।ब्लॉक सभागार में शनिवार को प्रखंड स्तरीय जन वितरण डीलरों की बैठक आयोजित की गयी। बीडीओ ब्रजेश कुमार दीपक की अध्यक्षता में हुई बैठक में राशन कार्डधारी लाभुकों को खाद्यान्न उठान के दौरान जागरूक कर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करने और आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाने सहित कई बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिया। बीडीओ ने कहा कि प्रखंड में 26 से 28 मई तक तीन दिवसीय आयुष्मान कार्ड बनाने का काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि संबंधित पोषक क्षेत्र के डीलरों की दुकान पर खाद्यान्न उठाव के लिए आने वाले राशन कार्डधारी और खाद्यान्न उठाव पूर्व के भी लाभुकों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जागरूक किया जाएगा। लाभुकों को आयुष्मान कार्ड से मिलने वाली सरकारी योजनाओं के लाभ से भी अवगत कराया जाएगा। एमओ संजीव ...