एटा, अप्रैल 19 -- गांव खंगारपुर में युवक का शव कमरे में पड़ा मिला। जानकारी मिलने पर बहन घरवालों को साथ लेकर पहुंची तो हत्या का आरोप का लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। आरोप लगाया कि जमीन को लेकर परिवार के ही लोगों ने जहर देकर हत्या की है। गले पर भी निशान हैं। मिरहची पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। थाना मिरहची के गांव खकरई निवासी रामदीन (50) पुत्र रामस्वरूप की शादी नहीं हुई थी। इनकी बहन गायत्री है। शादी सुल्तानपुर थाना मारहरा में हुई है। रामदीन घर में अकेले रहते थे। भांजे गिरधारी ने बताया कि शनिवार सुबह सूचना मिली कि मामा रामदीन की मौत हो गई है और शव कमरे में पड़ा है। जानकारी पर घरवालें मौके पर पहुंचे। गले पर काला निशान बना हुआ था। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी पर पहुंची मिरहची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृ...