बाराबंकी, मई 2 -- मसौली। बड़े भाई का इलाज कराने के बहाने उपनिबंधन कार्यालय ले जाकर समस्त चल अचल संपत्ति अपने नाम कराने का बड़ा मामला सामने आया है। छोटे भाई के कृत्य की जानकारी होने पर बीमार बुजुर्ग ने बच्चो के साथ न्याय के लिए दर दर भटकने को मजबूर है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। थाना व कस्बा मसौली के मोहल्ला भूलीगंज निवासी बुजुर्ग अली अहमद पुत्र कासिम बीमार हैं। बीते 22 अप्रैल की सुबह अली अहमद का छोटा भाई अली अकबर अपने पुत्र व पड़ोसी रिजवान के साथ आकर कहा कि बाराबंकी चलो दवा ले आये और रजिस्ट्री आफिस में ले जाकर कहा कि चलो पांच लाख रुपये इलाज वाला कार्ड बनवाने के लिए अंगूठा लगा दो। भुक्तभोगी अशिक्षित होने के कारण चला गया और काफी कागजों पर अंगूठा लगवा लिया। कहा कि 2 बजे तक अस्पताल खुला रहता है अब बंद हो...