शामली, नवम्बर 1 -- मुख्य चिकित्साधिकारी का चालक बनकर एक ठग ने आयुष्मान कार्ड बनवाने के नाम पर युवक से 25 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित द्वारा सबूत उपलब्ध कराए जाने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के गांव बधेव कन्नूखेड़ा निवासी बलराम ने शहर कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि कुछ दिन पहले एक अनजान व्यक्ति सिसौली अड्डे पर मिला था, जिसने अपना नाम विवेक बताते हुए स्वयं को सीएमओ शामली का ड्राइवर बताया। उसने आयुष्मान कार्ड से किसी गरीब व्यक्ति को राहत राशि दिलाने की बात कही। बलराम ने अपने रिश्तेदार आशू का नंबर उसे दे दिया। आरोपी ने दोनों को शामली के हनुमान टीला स्थित सरकारी अस्पताल बुलाया और आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक व फोटो की प्रतिलिपियों पर हस्ताक्षर करवाकर ले लिए। 26 अगस्त को आरोपी ने 25 हजार र...