वाराणसी, जुलाई 6 -- वाराणसी। सिगरा के बादशाहबाग क्षेत्र में संचालित हॉस्पिटल के रीजनल मैनेजर सहित पांच कर्मचारियों के खिलाफ आयुष्मान कार्ड बनवाने के नाम पर करोड़ों की ठगी में केस दर्ज किया गया है। न्यायालय के आदेश पर सिगरा पुलिस ने केस दर्ज किया है। संस्थान के कर्मचारियों की धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आ गया। इसके बाद हॉस्पिटल के जनरल मैनेजर रत्नेश कुमार राय ने पुलिस से शिकायत की। कोई कार्यवाही न होने पर उन्होंने न्यायालय की शरण ली। सीजेएम के समक्ष दिए प्रार्थना में आरोप लगाया कि रत्नाकर सिंह, लक्ष्मीकांत यादव, मंगल प्रसाद, राहुल कुमार गुप्ता और शाहनवाज खान ने आयुष्मान कार्ड बनवाने के नाम पर मरीजों से पैसे लिए। हॉस्पिटल में भुगतान प्रक्रिया के दौरान फर्जीवाड़ा सामने आया। मरीजों की शिकायत पर हॉस्पिटल प्रबंधन ने इसकी जांच कराई। इसमें उक्त ...