बुलंदशहर, नवम्बर 30 -- रविवार को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत 113 आशा कार्यकर्ताओं के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई। आयुष्मान कार्ड मिलने की जानकारी मिलते ही आशाओं में खुशी की लहर दौड़ गई। सीएचसी प्रभारी डॉ. अमित कुमार ने बताया कि आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य सेवाओं की अंतिम पंक्ति तक पहुंच सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने, गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के टीकाकरण, पल्स पोलियो अभियान सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों में आशाओं का योगदान सराहनीय है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनने से आशाओं को उपचार संबंधी महत्वपूर्ण लाभ मिल सकेंगे। इस दौरान अनिल सिरोही, हरीश कुमार, विनोद दहिया, संदीप कुमार, शशि, संगिनी, सुमनलता, जयवीरी सहित अन्य आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।...