कानपुर, नवम्बर 25 -- कानपुर। आयुष्मान योजना से पात्रों को जोड़ने के लिए विशेष अभियान की शुरुआत मंगलवार से हो गई। जिला प्रशासन ने 3.17 लाख लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने लक्ष्य तय किया है। इसमें 1,42,811 ग्रामीण तथा 1,74,626 शहरी क्षेत्र के लाभार्थी शामिल हैं। जिलाधिकारी के मुताबिक नगरीय क्षेत्र में कोटेदार की दुकान एवं 50 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर शिविर का आयोजन कर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। अपील की कि पात्र व्यक्ति नजदीकी कैंप पर जाकर अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाएं। कार्ड बनने के बाद लाभार्थियों को सूचीबद्ध अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज उपलब्ध होता है, जो गंभीर रोगों की स्थिति में बड़ी सहायत प्रदान करता है। डिप्टी सीएमओ डॉ. आरपी यादव ने बताया कि विशेष अभियान के पहले दिन 305 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। अभियान ...