कन्नौज, सितम्बर 25 -- छिबरामऊ, संवाददाता। शहर के 50 शैय्या मैटरनिटी विंग में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के तहत आयोजित हुए कार्यक्रम में पहुंची भाजपा विधायक ने जहां कई लोगों आयुष्मान कार्ड प्रदान किए तो वहीं एक मासूम बच्चे को पोलियो ड्राप भी पिलाई। 50 शैय्या मैटरनिटी विंग में बुधवार को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान भाजपा विधायक अर्चना पांडेय व सीएमओ स्वदेश गुप्ता ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन हुआ। यहां पहुंचे मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाएं वितरित की गईं। विधायक ने शिविर में लगे सभी स्टालों पर पहुंचकर वहां मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों से जानकारी ली। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने दो लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड भी प्रदान किए। साथ ही एक...