लखनऊ, अगस्त 31 -- फोटो लखनऊ, संवाददाता। कुर्सी रोड स्थित महावीर इंटर कालेज में आयोजित सेवा शिविर में 500 से अधिक लोगों ने अनेक सरकारी योजनाओं की जानकारी ली। हर रविवार, सेवा आपके द्वार कार्यक्रम की शुरूआत क्षेत्रीय विधायक डा. नीरज बोरा ने की। यहां बटहा सबौली (65) वर्षीय उर्मिला देवी को जब आयुष्मान कार्ड मिला तो उनका चेहरा खिल उठा। मड़ियांव निवासी चुन्नू के परिवार के सभी छह सदस्यों के आयुष्मान कार्ड बने। अलीगंज निवासी 18 वर्षीय नेहा वोटर कार्ड आवेदन कर खुश दिखी। शिविर समन्वयक नैमिष सोनी ने बताया कि इस कैंप में 39 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। इस मौके पर राघवराम तिवारी, बृजकिशोर पांडेय, रेनू धवन, रुपाली गुप्ता, मंडल अध्यक्ष संजय तिवारी, बीडी शर्मा, वीके धवन, सीके वर्मा, अक्षय मिश्रा, भाजपा वार्ड अध्यक्ष रामप्रसाद यादव, शक्ति केन्द्र संयोजक प्रदीप य...