मुजफ्फरपुर, नवम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर। समाज की धरोहर माने जाने वाले बुजुर्गों के साथ परेशानी एक नहीं, बल्कि अनेक हैं। सबसे बड़ी समस्या सेहत को लेकर ही है। इनका कहना है कि सरकार ने हमारे इलाज की मुफ्त व्यवस्था तो कर दी है, मगर आयुष्मान कार्ड से इलाज के लिए निजी अस्पताल जाने पर कई जगहों पर सारे पैसे ऐंठ लिए जाते हैं। उसके बाद मरणासन्न में पहुंचाकर रेफर कर दिया जाता है। तब तक हमारे हाथ में न पैसे रहते हैं और न जिंदगी से जद्दोजहद को पर्याप्त वक्त। अस्पतालों में धांधली रुकनी चाहिए। इलाज के सिलसिले में बाहर जाना पड़ता है, इसलिए बसों व ट्रेनों के टिकट पर छूट मिले। सार्वजनिक सेवाओं का लाभ लेने के लिए लंबी कतारों में लगने से निजात मिले, क्योंकि उम्र के इस पड़ाव में भी अगर अस्पताल, बस पड़ाव, रेलवे स्टेशन और शहर की अन्य सार्वजनिक जगहों पर लंबी कतारों ...