जहानाबाद, जुलाई 4 -- एक भी प्राइवेट अस्पताल आयुष्मान योजना से जुड़े नहीं होने के कारण मरीजों को होती है परेशानी जिले में 3 लाख 54000 आयुष्मान कार्ड किया गया है निर्गत अरवल, निज प्रतिनिधि। आयुष्मान योजना के तहत इलाज करने के लिए जिले के एक निजी अस्पताल के नाम को बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के कार्यालय में डीएम द्वारा अनुमोदन भेजा गया है। स्वीकृति मिल जाने के बाद जिले के इस अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत इलाज करने के लिए एग्रीमेंट कराया जा सकता है। बताते चले कि जिले में चार लाख 73 हजार आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित है। जिसके विरुद्ध 75 प्रतिशत यानी लगभग 3 लाख 54000 से अधिक आयुष्मान कार्ड बना दिया गया है। लेकिन आयुष्मान कार्ड के तहत वर्तमान समय में जिले के दो सीएचसी, तीन पीएचसी तथा सदर अस्पताल में इलाज किया जाता है। गंभीर स्थित...