एटा, जून 25 -- मान्यता प्राप्त पत्रकारों ने मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अभी आयुष्मान कार्ड उपलब्ध न कराए जाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए डीएम प्रेम रंजन सिंह को ज्ञापन दिया। पत्रकारों को एवं उनके परिवार को चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराए जाने के सिलसिले में सरकार की ओर से मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना को प्रारंभ किया गया है। मान्यता प्राप्त पत्रकारों को चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराऐ जाने के संदर्भ में पांच लाख तक का इलाज कराए जाने के लिए आयुष्मान कार्ड निर्गत किए जाने हैं। अभी तक यह कार्ड नहीं मिल सके है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...