बाराबंकी, दिसम्बर 5 -- बाराबंकी। जिला अस्पाल में आपरेशन के नाम पर हो रही वसूली की शिकायतों को लेकर शुक्रवार को जिला अस्पताल का सीडीओ अ. सुदन ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मरीजों ने कहा कि उनके पास आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद भी पांच-पांच हजार रुपये वसूले गए। ओटी में आपरेशन के लिए सारा सामान मौजूद होने के बाद भी बाहर से मंगाया गया। सीडीओ से कहा कि चिकित्सक खुद रुपये नहीं लेते उनके साथ रहने वाले निजी कर्मचारी तीमारदारों से रुपये जमा करने का दबाव बनाते हैं। सीडीओ ने दोनों चिकित्सक व निजी कर्मी को कार्यालय बयान के लिए तलब कर बयान लिए। सीडीओ अन्ना सूदन ने शुक्रवार की दोपहर जिला अस्पताल में छापेमारी कर मरीजों से अवैध वसूली की शिकायतों की जांच की। काफी शिकायतों पर सीडीओ ने दो डॉक्टरों को अपने कार्यालय में तलब किया और बयान लिए। दोनों ...