गाज़ियाबाद, नवम्बर 13 -- गाजियाबाद। आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य सेवा लेने वाले मरीजों के लिए राहत की खबर है। स्वास्थ्य विभाग ने आयुष्मान पैनल के सभी अस्पतालों को निर्देश दिए है कि यदि कोई आयुष्मान कार्ड धारक रात के समय भर्ती होता है तो अस्पताल कोई पैसा जमा ना कराएं, अन्यथा अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गाजियाबाद जिले में 8,94,734 लाभार्थी हैं। इनमें से 5,70,116 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं। इसके साथ ही 70 की उम्र पार कर चुके 31417 बुजुर्गों के कार्ड भी बने हैं। जिले में आठ सरकारी अस्पताल और 85 निजी अस्पताल भी आयुष्मान योजना के पैनल से जुड़े हुए हैं। जहां पर आकस्मिक स्थिति में मरीज को भर्ती करके उपचार करने की सुविधा दी गई है। अभी तक जिले में 99474 लोग इलाज करा चुके हैं। इनमें से 94322 मरीजों के बिल का भुगतान ...