लखीसराय, सितम्बर 1 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्र से इलाज के लिए आने वाले गोल्डन कार्ड धारक मरीज को सदर अस्पताल प्रबंधन पूरे तरीके से नि:शुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने की पहल शुरू की है। आयुष्मान कार्ड धारक को अब सदर अस्पताल में इलाज के दौरान किसी तरह की जांच या दवा के लिए निजी लैब या निजी मेडिकल में अपने जेब से पैसे खर्च नहीं करने होंगे। संबंधित जांच व दवा पर आने वाले खर्च का अब सदर अस्पताल प्रबंधन तत्काल व्यवस्था करेगी। सदर अस्पताल प्रबंधन ने इसके लिए अस्पताल परिसर में मौजूद आयुष्मान केंद्र में तैनात आयुष्मान कर्मी को जिम्मेदारी भी सौंप दी है। ज्ञात हो कि फिलहाल आयुष्मान कार्ड धारक को आम मरीज की तरह ही सदर अस्पताल में मिलने वाली नि:शुल्क इलाज के अलावे बाहर से जांच व दवा में आने वाले खर्च का वहन स्...