लखनऊ, सितम्बर 29 -- उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना है, जिसमें अब तक नौ करोड़ से अधिक लोग जुड़ चुके हैं। अब आयुष्मान योजना के अंतर्गत अग्रिम अपॉइंटमेंट की सुविधा सभी चिकित्सालयों में शुरू की जा रही है। जिससे मरीजों को लाइन में लगने की परेशानी से मुक्ति मिलेगी। मरीज किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल से आयुष्मान संपर्क कॉल सेंटर के माध्यम से घर बैठे अपॉइंटमेंट बुक करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। वे आयुष्मान भारत योजना के सात वर्ष पूरे होने पर सोमवार को केजीएमयू के अटल बिहारी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। पाठक ने कहा कि इस योजना के तहत लोगों को उनकी पसंद की निजी व सरकारी दोनों ही स्वास्थ्य इकाइयों में निःशुल्क उपचार उपलब्ध हो रहा है। अधिकाधिक अस्पतालों को इससे जोड़...