बेगुसराय, मई 6 -- बखरी, निज संवाददाता। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड के लिए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक कुमार सिंह की अध्यक्षता में विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया। इस प्रशिक्षण में प्रखंड के सभी सीएचओ, एएनएम आर, आशा कार्यकर्ता तथा आशा समन्वयक को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र को प्रतिदिन कम से कम 200 आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया गया है। इसके तहत चकहमीद पंचायत में तीन स्थानों पर विशेष शिविर लगाए गए हैं, जहां तीन डाटा प्रविष्टि कर्मियों की सहायता से कार्य किया जा रहा है। अगले दो दिनों में कम से कम 2500 कार्ड निर्माण का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए स्वास्थ्य प्रबंधक, बीसीएम द्वारा सभी आशा कार्यकर्ताओं, आशा समन्वयकों, एएनएम और सीएचओ को आवश्यक दिशा...