चम्पावत, जुलाई 2 -- लोहाघाट। उप जिला अस्पताल लोहाघाट में आयुष्मान कार्ड बनाने में कलर प्रिंटर न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से प्रिंटर उपलब्ध कराने की मांग की है। लोहाघाट उप जिला अस्पताल में आयुष्मान कार्ड बनाते वक्त कलर प्रिंटर न होने से लोगों को दिक्कत हो रही है। लोगों को बाहर से कागज प्रिंट करवाने पड़ रहे हैं। उन्होंने इस समस्या को नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरीश कुंवर के समक्ष रखा। मंडल अध्यक्ष ने सीएमओ डॉ. देवेश चौहान से इस संबंध में वार्ता की। बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने वाले कक्ष में प्रिंटर में खराबी आने और कलर प्रिंटर न होने कारण लोगों को परेशानी हो रही है। सीएमओ ने शीघ्र समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...