कोडरमा, मई 15 -- जयनगर निज प्रतिनिधि। प्रखंड में सेविका और सहायिकाओं के लिए बुधवार को विशेष आयुष्मान भारत कार्ड निर्माण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में सेविका ,सहायिका का गोल्डन आयुष्मान कार्ड बनाया गया। इसका उद्देश्य पांच लाख रु तक की वार्षिक निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा से जोड़ना था। इसके माध्यम से वे अब देशभर के सूचीबद्ध अस्पतालों में निःशुल्क इलाज का लाभ उठा सकेंगी। शिविर में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कनकलता तिर्की विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने लाभार्थियों से संवाद कर योजना की महत्ता समझाई और उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा कि सेविकाएं और सहायिकाएं हमारी समाज कल्याण योजनाओं की आधारशिला हैं। इनका स्वास्थ्य संरक्षण हमारी प्राथमिकता है। कार्यक्रम में बीडीओ सह सीडीपीओ गौतम कुमार ने शिविर का ...