मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 10 -- मुजफ्फरनगर। आयुष्मान को पैनल लेकर निजी अस्पताल मरीजों को जबरन भर्ती कर बिल तैयार कर रहे हैं।अनुचित लाभ कमाने के लिए ऐसे अस्पताल मरीजों के स्वास्थ्य भी खेल रहे हैं। ऐसा ही एक मामला गुरुवार को डीएम उमेश मिश्रा के पास पहुंचा, जिसमें कैंसर पीड़ित मरीज को बुखार की शिकायत पर शाहपुर के एम.जे इंस्टिट्यूट आफ मेडिकल साइसेंट एडं हास्पिटल ने जबरन नसों की समस्या बताकर भर्ती कर लिया। डीएम ने सीएमओ को उक्त हास्पिटल की जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। बुढ़ाना के गांव बवाना निवासी ओमपाल सिंह का मेरठ के केएमसी हॉस्पिटल में कैंसर का इलाज चल रहा है। गत मंगलवार को एमजे हास्पिटल में लगे मेडिकल कैंप से वहां के चिकित्सकों ने उन्हें बुखार के बजाए नसों का दर्द बताकर आयुष्मान कार्ड देखाने को कहा, जिसके बाद उन्हें वहां इलाज के लिए भर्ती क...