आरा, मई 25 -- -वंचित 10.98 लाख लाभार्थियों का बनाया जायेगा आयुष्मान कार्ड -26, 27 और 28 मई को कार्ड बनाने के लिए हो रहा आयोजन आरा, हमारे संवाददाता। भोजपुर की सभी पंचायतों में आज सोमवार से तीन दिनों तक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष कैंप लगेगा। इस दौरान आयुष्मान कार्ड से वंचित 10.98 लाख लाभार्थियों का कार्ड बनाया जाएगा। जिले की सभी पंचायतों में 26, 27 और 28 मई को कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इतनी बड़ी तादाद में लोगों का आयुष्मान कार्ड नहीं बनने से इलाज के लिए मिलने वाली पांच लाख रुपए की सहायता से ये वंचित हैं। शत-प्रतिशत उपलब्धि को लेकर सरकार गंभीर है। इसके लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद कुमार को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। अब तक आशा के अनुकूल सफलता नहीं मिलने पर सरकार की ओर से यह निर्णय लिया गया है। अनुमंडल स्तर पर एसडीओ और प्रखंड...