प्रयागराज, जून 24 -- आयुष्मान कार्डधारकों को कोई भी अस्पताल रविवार को भर्ती करने से मना नहीं कर सकता। यहां तक कि पहले से भर्ती मरीज के उपचार के लिए भी इनकार नहीं कर सकता। आयुष्मान के तहत पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज का लाभ कोई भी कार्डधारक प्राप्त कर सकता है। वहीं, यदि कोई अस्पताल रविवार को भर्ती करने व उपचार करने से मना करता है तो उसकी लिखित शिकायत सीएमओ कार्यालय स्थित आयुष्मान प्रकोष्ठ में की जा सकती है। यहां तक कि टोल फ्री नंबर और पोर्टल के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। यदि शिकायत की कोई पुष्टि होती है तो अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। हालांकि जिले में इस तरह की शिकायत अभी प्राप्त नहीं हुई है। दो से पांच दिनों में कार्ड प्रोसेस कराना जरूरी डॉ. राजेश ने बताया कि यदि कोई मरीज आयुष्मान पैनल में शामिल सरकारी अस्पताल मे...