प्रयागराज, नवम्बर 15 -- प्रयागराज। प्रयागराज और आसपास जिलों के आयुष्मान कार्डधारक अब प्रयागराज कैंट अस्पताल के ओपीडी में इलाज करा सकेंगे। आयुष्मान कार्डधारकों को ओपीडी सेवा उपलब्ध कराने का आदेश स्टेट हेल्थ-आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की मुख्य कार्यपालक अधिकारी अर्चना वर्मा ने जारी किया है। अब कैंटोनमेंट अस्पताल आयुष्मान कार्डधारकों को ओपीडी की सेवा देने वाला प्रदेश का पहला अस्पताल बन गया है। कैंट अस्पताल के निदेशशक सिद्धार्थ ने बताया कि ओपीडी में इलाज की सुविधा प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, मिर्जापुर, भदोही, जौनपुर के आयुष्मान कार्डधारकों को दी जाएगी। कार्डधारकों को उनके घर से अस्पताल लाने और वापस ले जाने के लिए नि:शुल्क बस सेवा भी उपलब्ध कराई जाएगी। मरीजों को लाने और ले जाने वाली बस संचालन का दिन निर्धारित किया ...