गुड़गांव, नवम्बर 19 -- सोहना। राज्य सरकार के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17 से 24 नवंबर तक ऑपरेशन सप्ताह मनाया जा रहा है। इस विशेष अभियान के तहत आयुष्मान कार्डधारक अपनी किसी भी बीमारी से संबंधित ऑपरेशन 5 लाख तक मुफ्त में करवा सकते हैं। हालांकि, सोहना के स्थानीय नागरिक अस्पताल में इस योजना के प्रति लोगों की उदासीनता देखने को मिली है, जहां योजना शुरू होने के दो दिन बाद भी एक भी कार्डधारक ने ऑपरेशन के लिए पंजीकरण नहीं कराया है। स्वास्थ्य विभाग ने यह मुहिम प्रदेश के सभी प्राथमिक उपचार केंद्रों से लेकर जिला स्तर के नागरिक अस्पतालों में शुरू की है। नागरिक अस्पताल सोहना में छोटे ऑपरेशन सर्जन द्वारा किए जाएंगे। बड़े ऑपरेशन के मामलों को पंजीकरण के साथ ही केस बनाकर गुरुग्राम के जिला नागरिक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जाएगा। पंजीकरण कराना आसान है...