रुद्रपुर, मई 26 -- खटीमा, संवाददाता। वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत 78 यूके बटालियन एनसीसी हल्द्वानी के निर्देश पर सिटी कॉन्वेंट स्कूल के एनसीसी कैडेटों ने सोमवार को जागरूकता रैली निकाली। रैली नारायण नगर, दमगड़ा में आयुष्मान एवं आभा कार्ड के महत्व को समझाने के लिए निकाली गई। विद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट प्रकाश बिष्ट ने बताया कि खटीमा क्षेत्र के वाइब्रेंट विलेज नगरा तराई, कुमराह, दमगड़ा, सिसैया और वन महोलिया में जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। एनसीसी कैडेटों ने नारायण नगर गांव में आयुष्मान कार्ड एवं आभा कार्ड के महत्व को समझाते हुए ग्रामीणों को जागरूक किया। इधर, नगरा तराई में भी जागरूकता रैली निकालते हुए क्षेत्रवासियों को जागरूक किया। जागरूकता रैली में नगर एसएसबी के असिस्टेंट कमांडर सुरेंद्र सिंह संब्याल एवं विद्यालय ...