संतकबीरनगर, जुलाई 27 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाथनगर पर शासन की मंशा के अनुरूप आयुष्मान आरोग्य शिविर लगाया गया। शिविर में 156 मरीजों की निशुल्क जांच हुई। इस मौके पर दवा भी वितरित की गई। शिविर में 10 लोगों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया। खांसी, बुखार, लूज मोशन, पेट दर्द सम्बन्धित अधिक मरीज पहुंचे। सीएचसी अधीक्षक राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि मेले में कुल 156 मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। चेकअप के उपरांत कुछ मरीजों का ब्लड टेस्ट का सैंपल लिया गया। जांच के उपरांत उन्हें आवश्यक दवा भी उपलब्ध कराई गई। शिविर में ज्यादातर मरीज खांसी, बुखार, लूज मोशन, पेट दर्द के आये। आयुष्मान आरोग्य शिविर में 10 लोगों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया। इस दौरान सीएचसी अधीक्षक राजेश कुमार चौधरी, आयुष की डॉक्ट...