अलीगढ़, नवम्बर 4 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। आयुष्मान आरोग्य मिशन के तहत आयोजित शिविरों की समीक्षा रिपोर्ट विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रही हैं। जिले के 13 ब्लॉकों में कुल 287 आयुष्मान आरोग्य मंडल निर्धारित किए गए थे, जिनमें से केवल 240 केंद्रों से रिपोर्ट प्राप्त हुई है। यानी समग्र रूप से 84 प्रतिशत रिपोर्टिंग दर्ज की गई, जो लक्षित 100 प्रतिशत उपलब्धि से काफी पीछे है। सितंबर की रिपोर्ट के अनुसार, चंडौस और धनिपुर ब्लॉक ने सबसे बेहतर प्रदर्शन करते हुए 100 प्रतिशत शिविर रिपोर्ट जमा की है। वहीं बिजोली (95 प्रतिशत), अतरौली (91 प्रतिशत) और अकराबाद (90 प्रतिशत) ब्लॉकों ने भी अपेक्षाकृत अच्छा काम किया है। इसके विपरीत टप्पल (58 प्रतिशत), लोधा (71 प्रतिशत), गौंडा (71 प्रतिशत) और खैर (79 प्रतिशत) ब्लॉकों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। इन क्षेत्र...