गाज़ियाबाद, दिसम्बर 28 -- गाजियाबाद, संवाददाता। आयुष्मान आरोग्य मेले में रविवार को बड़ी संख्या में मरीज उपचार को पहुंचे। सर्दी बढ़ने के साथ ही जुकाम, खांसी और सांस संबंधी समस्याओं से पीड़ित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिला। मेले में बुजुर्गों की संख्या अधिक रही। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को कुल 2977 मरीजों ने आयुष्मान आरोग्य मेले में पंजीकरण कराकर चिकित्सकीय परामर्श लिया। इनमें से गंभीर स्थिति वाले 58 मरीजों को भर्ती कर इलाज किया गया। नोडल अधिकारी डा. आरके गुप्ता ने बताया कि मेले में सामान्य जांच के साथ-साथ ब्लड प्रेशर, शुगर और अन्य आवश्यक परीक्षण भी किए गए। 650 से ज्यादा महीला और बच्चों का टीकाकरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...