गाज़ियाबाद, अप्रैल 27 -- गाजियाबाद, संवाददाता। आयुष्मान आरोग्य मेला में रविवार को चार हजार से ज्यादा मरीज उपचार को पहुंचे। मेले में बुखार के साथ उल्टी दस्त और पेट दर्द के मरीजों की संख्या ज्यादा रही। इनमें से 550 बच्चे और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया। शहरी पीएचसी पर रविवार को आयुष्मान आरोग्य मेला लगा। आरोग्य मेले में 4146 मरीजों ने इलाज कराया। आरोग्य मेले के नोडल अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि गर्मी बढ़ने से बुखार, पेट दर्द और उल्टी-दस्त के मरीज भी ज्यादा पहुंचे। रविवार को सभी मरीजों को आरोग्य मेले से इलाज उपलब्ध कराया गया। इनमें 45 मरीज कुत्ते के काटने पर एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने पहुंचे। 210 मरीजों को जांच के लिए अस्पतालों के लिए रेफर किया गया। मेले में 20 फीसदी मरीजों में जोड़ों के दर्द, हाई ब्लड़ प्रेशर, शुगर आदि की समस्य...