गाज़ियाबाद, नवम्बर 17 -- गाजियाबाद। आयुष्मान आरोग्य मेले की अब हर रविवार को निगरानी होगी। डॉक्टरों और स्टाफ के नदारद रहने की शिकायतों के बाद शासन ने सभी सीएमओ को निरीक्षण के निर्देश दिए है। इसको लेकर क्षेत्रवार जांच अधिकारी नियुक्त किए जा रहे है। एक अधिकारी तीन सेंटरों का निरीक्षण करेंगे। अगले रविवार से निरीक्षण शुरू किए जाएंगे। यह रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। शासन के निर्देश पर प्रत्येक रविवार को हर पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) पर आयुष्मान आरोग्य मेले का आयोजन किया जाता है। जिले के शहरी क्षेत्र में 53 और ग्रामीण क्षेत्र में 15 पीएचसी पर मरीजों के इलाज के लिए मेला लगता है। इसका फायदा उन मरीजों को होता है कि जो सोमवार से शनिवार को कार्यदिवस के चलते सरकारी अस्पताल नहीं पहुंच पाते है। रविवार को अवकाश होने पर मरीज पीएचसी पर उपचार करा सकत...