हाथरस, नवम्बर 22 -- हाथरस। कार्यवाहक सीएमओ डॉ. राजीव रॉय द्वारा शनिवार को टीकाकरण सत्र, आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आयुष्मान आरोग्य मंदिर को जाने वाली सड़क बदहाल मिलने और साफ-सफाई नहीं मिलने पर सुधार करने के निर्देश दिए। कार्यवाहक सीएमओ डॉ. राजीव रॉय द्वारा शहर नवीपुर स्थित टीकाकरण सत्र और आंगनबाड़ी केंद्र का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मालती, एएनएम, व आंगनबाड़ी कांति कौशिक उपस्थित मिली। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि 39 ड्यू टीकों के सापेक्ष 14 टीके तथा 3 गर्भवती महिलाओं के सापेक्ष 2 टीके लगा दिए गए थे। मीतई स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर निरीक्षण के समय अंजली शर्मा, सीएचओ उपस्थित मिलीं। निरीक्षण के समय तक उनके द्वारा 11 मरीज देख गए थे। अवगत कराया कि केंद्र पर इस ...