देवघर, सितम्बर 15 -- देवघर,प्रतिनिधि उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में सोमवार को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अलावा आदि कर्मयोगी अभियान के सफल संचालन को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। इसका समापन गांधी जयंती पर होगा। यह अभियान महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के पोषण माह के साथ चलाया जाएगा। साथ ही अभियान के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिर और सरकारी चिकित्सा केंद्रों में विशेष स्वास्थ्य शिविर लगेंगे। इनमें महिलाओं की उच्च रक्तचाप, मधुमेह और कैंसर जैसी बीमारियों की जांच होगी। किशोरियों और महिलाओं में एनीमिया की स्क्रीनिंग की जाएगी। साथ ही गर्भवती महिलाओं की प्...