बरेली, जुलाई 18 -- फोटो फरीदपुर। नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस स्टैंडर्ड कार्यक्रम के तहत चयनित किए गये आयुष्मान आरोग्य मंदिर मैनी का वर्चुअल मूल्यांकन शुक्रवार को भारत सरकार की टीम ने किया। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अनुराग गौतम ने बताया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के माध्यम से ग्रामीण जनता को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार की ओर से नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस स्टैंडर्ड कार्यक्रम चलाया जा रहा है। शुक्रवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिर मैनी का वर्चुअल मूल्यांकन किया गया है। इस दौरान सीएचसी अधीक्षक डॉ. अनुराग गौतम, डॉक्टर अजय वर्मा,एआरओ विनीत कुमार, कार्यक्रम बीसीपीएम समेत जिला स्तरीय टीम से डीसीपीएम जितेंद्र सिंह क्षेत्रीय आशा व संगिनी मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...