धनबाद, अक्टूबर 13 -- धनबाद, संवदादाता आयुष्मान आरोग्य मंदिर में डॉक्टर नियमित रूप से बैठने लगे हैं। दवाइयां भी मिलने लगी हैं। इससे मामूली बीमारियों से पीड़ित मरीजों को बड़ी राहत मिली है। मालूम हो कि शहर के आयुष्मान आरोग्य मंदिर में अनियमितता और संसाधन की कमी का मामला आपके अपने लोकप्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने लगातार उठाया था। हिन्दुस्तान के अभियान का असर हुआ कि आयुष्मान मंदिरों की व्यवस्था धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगी है। आयुष्मान आरोग्य मंदिर में डॉक्टर बैठ रहे हैं। मरीजों को देख रहे हैं और उन्हें दवाएं भी दे रहे हैं। शहरी क्षेत्र के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में मरीजों को इलाज की सुविधा मिलने लगी है। शहरी आबादी को उनके घर के पास चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए खोले गए आयुष्मान आरोग्य मंदिर का वास्तविक लाभ अब मरीजों तक पहुंचने लगा है।...