लोहरदगा, सितम्बर 21 -- कैरो, प्रतिनिधि। लोहरदग़ा कैरो प्रखण्ड के आयुष्मान आरोग्य मंदिर कैरो में नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड- एनक्वास का राष्ट्रीय स्तर पर आकलन किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों, कार्यप्रणाली तथा मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का मूल्यांकन किया गया। असेसमेंट टीम में डा प्रदीप तिवारी और डा नरेश गोयल शामिल रहे। जिन्होंने विभिन्न विभागों, रजिस्टरों, स्टाफ की कार्यप्रणाली और अस्पताल प्रबंधन व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुलामी हीरो और डा राकेश कुमार की देखरेख में पूरा कार्यक्रम संपन्न हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...