बदायूं, जुलाई 5 -- आयुष्मान आरोग्य मंदिर योजना के तहत आवश्यक सामग्री की खरीद को लेकर ग्राम पंचायत मैथरा पर तैनात महिला स्वास्थ्य कर्मी ने भुगतान में हो रही देरी और गोलमाल को लेकर सीएमओ रामेश्वर मिश्रा से शिकायत की है। सीएमओ ने जांच चिकित्सा अधीक्षक को सौंपी है। शुक्रवार को महिला स्वास्थ्य कर्मी मधु देवी सीएमओ को दिये पत्र में बताया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर योजना के तहत आवश्यक सामान की खरीद को राशि निकासी के लिए ग्राम प्रधान, सचिव व संबंधित अधिकारियों से कई बार संपर्क किया गया, लेकिन प्रक्रिया में गड़बड़ी और लापरवाही के चलते अब तक भुगतान नहीं हो सका है। पत्र के अनुसार, पिछले वर्ष 28 दिसंबर को राशि निकालने को खाली चेक राजवीर सिंह (बीएम) को सौंपा गया था, जिसे बाद में कौशल शर्मा बीपीएम के माध्यम से बैंक भेजा गया। लेकिन चेक में गड़बड़ी बताते ह...