लातेहार, दिसम्बर 15 -- लातेहार,प्रतिनिधि। जिले में लेप्रोसी रोग की प्रारंभिक अवस्था में पहचान एवं उपचार सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लेप्रोसी रोगी खोज अभियान-2025 चलाया जा रहा है। यह अभियान 10 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक क्रियान्वित किया गया है। अभियान के दौरान जिले में पाए गए कुल 1761 संभावित व्यक्तियों की जांच आयुष्मान आरोग्य मंदिर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लातेहार अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर जालिम में संभावित व्यक्तियों के साथ-साथ पूर्व में चिन्हित रोगियों के परिजनों एवं पड़ोसियों की भी चिकित्सीय जांच जिला एवं प्रखंड स्तरीय चिकित्सीय दल द्वारा की गई। चिकित्सा दल ने जालिम आरोग्य मंदिर में कुल 24 व्यक्तियों की शारीरिक जांच की, जिसमें एक व्यक्ति को लेप्रोसी रोग ...