देवरिया, अप्रैल 22 -- देवरिया, निज संवाददाता। रामपुर कारखाना विकास खण्ड के परसा बरवां गांव में बने आयुष्मान आरोग्य मंदिर में कुछ लोगों ने गेहूं का बोझ रख कब्जा कर रखा है। इस गांव में सीएचओ तैनात हैं, इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को इसकी खबर तक नहीं हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को नजदीक में स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने को कम्युनिटी हेल्थ आफिसर(सीएचओ) तैनात किया गया है। मरीजों का जांच, इलाज करने को लाखों की लागत से आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निर्माण किया गया है। जहां पर मरीजों के बैठने को देखने, बैठने को मेज, कुर्सी, कम्प्यूटर, इनर्वटर आदि की सुविधाओं से लैस किया गया है। आरोग्य मंदिर पर सामान्य बीमारियों का इलाज करने के साथ ही तीन दर्जन जांच की भी सुविधा उपलब्ध करायी गयी। रामपुर कारखाना विकास खण्ड के देवरिया-हाटा मार्ग स्थित परसा ...