एटा, जून 13 -- ग्रामीण अंचल की जनता को बेहतर स्वास्थ सेवाएं, हर तरह की दवाएं उपलब्ध कराने के लिए नयागांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर शुरू किया गया है। गुरूवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन फीता काटकर सीएसमओ डा. उमेश त्रिपाठी ने किया। बताया कि मरीजों की सभी प्रकार की जांच होगी साथ ही दवाई भी जाएगी। बताया कि नए आरोग्य मंदिर में ग्रामीणों को सभी जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। यहां हर तरह की जांच सेवाएं और दवाइयां उपलब्ध होंगी। इससे ग्रामीणों को इलाज के लिए अलीगंज नहीं जाना पड़ेगा। नयागांव में इस स्वास्थ्य की नई सुविधा के शुरू होने से लोगों में खुशी का माहौल है। आरोग्य मंदिर से करीब दस गांव के लोगों को फायदा होगा। वेक्सीन को लेने के लिए अलीगंज नहीं जाना पड़ेगा। उनका कहना है कि यह स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में अच्छा कदम है।...