कौशाम्बी, अगस्त 7 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। विश्व स्तनपान सप्ताह अंतर्गत गुरुवार को स्वाशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय कौशाम्बी के तत्वाधान में कादीपुर बड़नपुर इचौली गांव स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में जागरूकता का आयोजन किया गया। इस दौरान निर्धारित थीम के तहत स्तनपान कराने से शिशुओं व महिलाओं के स्वास्थ्य पर इसका क्या प्रभाव पड़ता है इस बावत जागरूक किया गया। कार्यक्रम में स्वशासी राज्य महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. हरिओम कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में स्तनपान के महत्व को प्रचारित करना है और मातृ-शिशु स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की दिशा में काम करना है। स्तनपान शिशु के लिए प्राकृतिक सुरक्षा कवच है, जो उसे बीमारियों से बचाता है। उन्होंने यह भी बताया कि यह मां और बच्चे के बीच भावनात्मक जुड़ाव को भी सशक्त करता है तथा ...