रिषिकेष, दिसम्बर 26 -- नगर पालिका डोईवाला के भानियावाला और राजीवनगर में शुक्रवार को 'आयुष्मान आरोग्य मंदिर' का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने किया। उन्होंने कहा कि आरोग्य मंदिर में लोगों निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। डोईवाला नगर पालिका के वार्ड संख्या-5 भानियावाला और वार्ड संख्या-12 राजीव नगर में 'आयुष्मान आरोग्य मंदिर' का विधिवत शुभारंभ करते हुए पालिकाध्यक्ष ने तैनात चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया कि केंद्र पर आने वाले प्रत्येक मरीज का उपचार गंभीरता और सेवा भाव के साथ किया जाए। उन्होंने कर्मचारियों को मरीजों के साथ विनम्र व्यवहार करने की हिदायत दी और कहा कि प्रतिदिन आने वाले मरीजों की संख्या से नगर पालिका प्रशासन को अनिवार्य रूप से अवगत कराया जाए। उन्होंने स्थानीय जनता से अपील की कि व...